महिला घर में चला रही थी नशे का कारोबार, मौके पर पहुंची पुलिस रह गई दंग

0
49

पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत टोहाना पुलिस ने गांजे सहित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई महिला की पहचान बिरमा उर्फ लंका पत्नी राजेन्द्र निवासी वार्ड नं. 2 हाल किरायेदार इंदिरा कॉलोनी टोहाना के रूप में हुई है।

जानकारी देते हुए उमेद सिंह उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीआईए टोहाना पुलिस की टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। टीम जब रेलवे रोड पर नहर पुल के पास पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि बिरमा उर्फ लंका पत्नी राजेन्द्र निवासी इंदिरा कॉलोनी टोहाना नशा तस्करी का काम करती है। आज भी वह अपने मकान में काफी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर आई है। इस सूचना पर पुलिस टीम बताए गए घर के सामने पहुंची तो देखा कि मकान का मेन गेट खुला हुआ था और अंदर एक महिला प्लास्टिक कट्टे के पास खड़ी थी। महिला पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गई और प्लास्टिक कट्टा उठाकर घरके अंदर जाने की कोशिश करने लगी। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने महिला को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम बिरमा उर्फ लंका बताया।

21 किलो 496 ग्राम गांजा बरामद

वहीं महिला पुलिस कर्मचारी ने जब बीडीपीओ जाखल किन्नी गुप्ता व वार्ड पार्षद राकेश कुमार की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली तो उसके पास प्लास्टिक कट्टे से 21 किलो 496 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर थाना शहर टोहाना में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here