2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, जहरीले पदार्थ के सेवन से व्यक्ति की मौत

0
75

सदर थाना के अंतर्गत बफड़ी क्षेत्र के हरनेड गांव के व्यक्ति की किसी जहरीले पदार्थ के सेवन करने से मौत होने का मामला सामने आया है। सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान रत्तन चंद पुत्र लौका राम निवासी गांव हरनेड, डाकघर बफड़ी, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति रत्तन चंद बुधवार शाम को दुकान से घर वापस आया। इस दौरान उसने अपनी माता को जल्दी भोजन बनाने की इच्छा जताई। भोजन करते समय उसके मुंह से झाग निकलते देख उसके परिजन उसे उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज हमीरपुर ले आए। यहां तैनात डॉक्टर्स ने उसकी गंभीर हालत देख बिलासपुर स्थित एआईएमएस को रैफर कर दिया, परंतु उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

मृतक अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और 2 बच्चे छोड़ गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले की पुष्टि एसएचओ सदर यादेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here