पत्नी संग छेड़छाड़ और संबंध बनाने का दबाव बना रहा था क्लीनिक संचालक, गुस्साए पति ने काट दिया प्राइवेट अंग

0
52

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पति ने पत्नी से संबंध बनाने का दबाव और लगातार अश्लील छेड़छाड़ से परेशान होकर गुस्से में आकर एक क्लीनिक संचालक का प्राइवेट अंग काट दिया।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना गुरुवार को हुई, जब 3 आरोपी क्लीनिक में पहुंचे। पहले उन्होंने क्लीनिक संचालक धर्मेन्द्र मावी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया। इसके बाद उन्होंने धर्मेन्द्र की बुरी तरह पिटाई की और उसका प्राइवेट अंग काट दिया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सभी 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

पहले की मारपीट, फिर काट दिया प्रइवेट अंग
बताया जा रहा है कि धर्मेन्द्र मावी, जोकि आसिफाबाद रोड पर पाली क्लीनिक संचालित करता है, को लहुलूहान हालत में वेगनआर कार से उसके घर लाया गया। उसका प्राइवेट अंग कट चुका था और वह बहुत खून बहा रहा था। उसके परिजनों ने उसे तुरंत मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।वहीं धर्मेन्द्र के परिजनों ने पहले थाना पुलिस को इस घटना की सूचना नहीं दी थी, लेकिन अस्पताल की सूचना पर मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद परीक्षितगढ़ पुलिस को जानकारी दी।

तीनों आरोपितों को गांव में दबिश देकर कर लिया गिरफ्तार
धर्मेन्द्र ने बताया कि घटना के समय उसके रिश्तेदार, जो गांव में रहते हैं, उसके क्लीनिक पर आए और उसे नशीला पदार्थ दिया। बेहोश होने के बाद उन्होंने उसकी पिटाई की और उसका अंग काट दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गांव में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आसपास की सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान भी कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here