पानीपत में जिंदा जला ट्रक ड्राइवर, क्लीनर ने ऐसे बचाई खुद की जान

0
63

हरियाणा के पानीपत जिले में हरिद्वार रोड पर यमुना पुल के पास तूडे से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के अचानक कट मारने से ट्रक सड़क पर पिल्लर से टकरा गया। जिससें तेल की टंकी में आग लगने से ड्राइवर ट्रक में जिंदा जल गया, जबकि सवार क्लीनर बाहर निकल गया। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक क्लीनर उतरप्रदेश के मुजफरनगर निवासी उसामा ने बताया कि वो करीब 32 वर्षीय डाईवर वसीम के साथ राजस्थान के निम्बोल से पत्थर का पाऊडर भरकर रूडकी के पास लिबारेडी लेकर जा रहा था। जैसे ही वो पानीपत-हरिद्वार रोड पर सनौली खुर्द यमुना पुल के पास पहुंचें तो आगे यूपी की और जा रहे तूडे से भरे ट्रैक्टर-ट्राली ने अचानक कट मार दिया। जिस कारण उसे बचाने के चक्कर में उनका ट्रक रोड पर खडे पील्लर से टकरा गया। ट्रक का संतुलन बिगडने से ट्रक में आग लग गई। आग का शीशा टूटने के कारण वो बाहर निकल गया,लेकिन डाईवर वसीम अंदर ही फंस गया और देखते ही देखते अंदर जिंदा जल गया। जिसको राहगीरों ने निकालने का प्रयास किया,लेकिन आग का विकराल रूप होने के कारण नहीं निकाल पाए। आग पर कडी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here