Sunita Williams की जल्द होगी पृथ्वी पर वापसी, NASA ने यह तारीख की तय

0
88

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी अब जल्द होने की उम्मीद है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च से पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से रवाना हो जाएंगे। नासा और स्पेसएक्स ने 14 मार्च को शाम 7:03 बजे से पहले उनके वापसी मिशन के लिए क्रू-10 लॉन्च करने का निर्णय लिया है। अगर यह लॉन्च सफल रहता है तो सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी हो सकेगी।

वापसी का मिशन टला था

सुनीता विलियम्स की वापसी गुरुवार को टल गई थी। नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होने से करीब एक घंटे पहले क्रू-10 मिशन को फिर से स्थगित कर दिया गया था। स्पेसएक्स के फैल्कन 9 रॉकेट में एक तकनीकी समस्या जिसमें ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म के हाइड्रॉलिक सिस्टम में खराबी थी के कारण लॉन्च को रद्द कर दिया गया था।

सुनीता विलियम्स का मिशन

सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को 5 जून 2024 को नासा के बोइंग क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन पर भेजा गया था। यह मिशन नासा के व्यावसायिक क्रू कार्यक्रम का हिस्सा था जिसका उद्देश्य अमेरिका के निजी उद्योग के साथ साझेदारी में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) तक सुरक्षित, विश्वसनीय और कम लागत वाले मानव मिशन भेजना था। सुनीता और बैरी को स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के जरिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा गया था। यह स्टारलाइनर यान की पहली उड़ान थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here