ऑटो और पिकअप में हुई जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग घायल

0
72

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में कमर्जी थाना क्षेत्र में हटवा गांव में बिठौली से सीधी जा रहे ऑटो और पिकअप में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई, इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

यह घटना गुरुवार की है टक्कर के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से भाग गया, मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल ऑटो में से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

फिलहाल पुलिस अभी पिकअप वाहन चालक की तलाश कर रही है। ग्रामीणों में भी इस घटना के बाद आक्रोश है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here