UP : ‘यूपी में शराब की एक बोतल खरीदने पर एक फ्री, योगी राज में…’, संजय सिंह का BJP पर तंज, बोले- करेंगे आंदोलन

0
114

आतिशी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि एक के साथ एक बोतल शराब फ्री मिल रही है. मुझे उम्मीद है बीजेपी वाले इसके खिलाफ विरोध करने आएंगे.

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में ‘बाय वन गेट वन फ्री’ शराब की बोतलें मिल रही हैं. यह ऑफर यूपी आबकारी विभाग की ओर से 31 मार्च तक के लिए दिया जा रहा है. इस ऑफर को देखते हुए शराब की दुकानों में भारी भीड़ नजर आ रही है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के साथ-साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है.

आतिशी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, “एक के साथ एक बोतल शराब फ्री मिल रही है. मुझे उम्मीद है बीजेपी वाले इसके खिलाफ विरोध करने आएंगे. मुझे उम्मीद है कि इस घोटाले की जांच ईडी और सीबीआई तुरंत शुरू करेंगे.”वहीं संजय सिंह ने लिखा, “योगी जी के राज में शराब पर बंपर ऑफर. यूपी में एक के बदले एक शराब की बोतल फ्री मिल रही है. ये है असली शराब घोटाला, लेकिन चारों तरफ सन्नाटा है. आरएसएस और बीजेपी के नेता इस पर खामोश हैं. 29 मार्च को यूपी के सभी जिलों में आप का आंदोलन होगा.”

बता दें कि दिल्ली से सटे और एनसीआर में आने वाले यूपी के शहर नोएडा में भी कई शराब की दुकानों पर शराब की एक बोतल खरीदने पर एक फ्री मिल रही है. इसकी वजह से शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी लाइने लगी हैं और लोग जमकर शराब खरीद रहे हैं.

दरअसल, 31 मार्च को आबकारी विभाग की सालाना लाइसेंस की अवधि समाप्त हो जाएगी. इसके बाद या ऑफर उपलब्ध नहीं रहेगा. ऐसे में लोग इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए तेजी से खरीदारी कर रहे हैं. पिछले दिनों ई-लॉटरी से दुकानों का आवंटन किया गया है, जिसके चलते काफी पुरानी शराब की दुकानों के संचालकों की ई-लाटरी में दुकानें नहीं मिल सकीं. पुरानी दुकानों पर 31 मार्च तक स्टॉक खत्म करना जरूरी है, जिसके चलते यह ऑफर दिया जा रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here