बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी। बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बिहार के अपने पार्टी के नेताओं के साथ की बैठक की, वहीं NDA की भी बैठक हुई। एनडीए की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

कांग्रेस से नजदीकी बढ़ा रहे प्रशांत किशोर
हाल के दिनों में प्रशांत किशोर और कांग्रेस के बीच बढ़ती नजदीकी की चर्चा जोरों पर है। अब पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज द्वारा कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI को समर्थन देने के फैसले ने इस अटकल को और हवा दे दी है।
कृष्णा अल्लावरु ने PK को लेकर दी प्रतिक्रिया
बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर क्या इंडिया गठबंधन में शामिल होंगे? इस सवाल का बिहार कांग्रेस प्रभारी बिहार कृष्णा अल्लावरु ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के बारे में चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा। हम इस पर बैठकर बात करेंगे।


