बिहार के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ थाने में घुसकर सोमवार को किन्नरों ने न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि अपने गिरफ्तार दो साथियों को भी वे छुड़ाकर ले जाने लगे.दरअसल, पटना-गया रेलखंड पर जनशताब्दी ट्रेन में अवैध वसूली करते दो किन्नर को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद काफी संख्या में किन्नरों ने आरपीएफ थाने में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, बल्कि कपड़े तक उतार दिए. किन्नरों के हंगामे को देखकर लोगों की भीड़ जुट गई.

क्या कहती हैं किन्नर? किन्नर काजल, लाजो और नंदिनी ने आरपीएफ एवं जीआरपी थाने की पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. किन्नरों की मानें तो पुलिस वाले उनसे पैसे की मांग करते हैं. पैसा नहीं देने की वजह से आज उनके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसी बात को लेकर उन लोगों विरोध और हंगामा किया.
आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि सूचना मिली कि ट्रेन में किन्नर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे हैं. सूचना के आधार पर ट्रेन में आरपीएफ की टीम मौके पर गई. दो किन्नरों को वसूली करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर एफआईआर दर्ज कर कोर्ट ले जाया जा रहा था कि किन्नरों का झुंड पहुंच गया. वे सभी निर्वस्त्र होकर हंगामा करने लगे.


