UP : ‘शादी के बाद भी शारीरिक संबंध नहीं, हाथ तक नहीं लगाने दिया’, अब मुजफ्फरनगर के प्रणव ने लगाया पत्नी शालिनी पर आरोप, कही ये बात

0
128

पत्नी शालिनी संगल ससुराल वालों के घर के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठी है. उसका आरोप है कि हनीमून से लौटने के बाद पति और ससुराल पक्ष उसे स्वीकार नहीं कर रहा है. पति मायके में छोड़ने के बाद कभी वापस लेने नहीं आया.

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक नए-नवेले जोड़े का विवाद सुर्खियों में है. पत्नी शालिनी संगल ससुराल वालों के घर के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठी है. उसका आरोप है कि हनीमून से लौटने के बाद पति और ससुराल पक्ष उसे स्वीकार नहीं कर रहा है. पति मायके में छोड़ने के बाद कभी वापस लेने नहीं आया. जब खुद से वापस लौटी तो ससुराल वाले घर का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. शालिनी ने मीडिया के सामने पति पर 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, पत्नी के आरोपों पर अब पति प्रणव सिंघल ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए शालिनी पर आरोपों की झड़ी लगा दी.

बता दें कि शालिनी के पति प्रणव ने अपने परिजनों के साथ एक प्रेस वार्ता करते हुए पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रणव ने शालिनी से अपनी जान को खतरा बताया है. बकौल प्रणव- शालिनी ने शादी के बाद से मेरे साथ एक भी बार शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं. जब कभी मैंने कोशिश की तो वह मुझे धमकी देती थी. कहती थी कि मैं उसे हाथ भी ना लगाऊं, यदि लगाया तो जेल भिजवा दूंगी या मार दूंगी. उसने वकालत कर रखी है.

प्रणव का आरोप है कि उसकी पत्नी शालिनी कहती थी उसने अपने पिता की मर्जी से यह शादी की है. असल में वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी. प्रणव ने शालिनी से अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि जैसे मेरठ में नीले ड्रम वाला कांड हुआ और मुजफ्फरनगर में कॉफी में जहर देने की घटना हुई, वैसे ही डर है कि कहीं मेरी पत्नी मुझे भी ठिकाने ना लगा दे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here