UP : परिवार के 5 लोगों पर ‘भूत-प्रेत’ का साया! तांत्रिक और डॉक्टर भी हुए फेल, फिर लाठियों से हुआ ‘इलाज’

0
111

यूपी के मेरठ शहर से एक ही परिवार के 5 लोग अचानक से सड़क पर जमकर उत्पात मचाने लगे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने सभी 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

उत्तर प्रदेश जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी इलाके में शनिवार को अजीबो-गरीब हंगामा देखने को मिला. जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने अचानक सड़क पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. उनका दावा था कि उन पर भूत-प्रेत का साया है. इन लोगों का व्यवहार बीते दो दिनों से असामान्य था और शनिवार सुबह तो उन्होंने हद ही कर दी.

परिवार के ये सदस्य कभी सड़क पर पत्थरबाजी करने लगे, तो कभी गाली-गलौज करते दिखे. आस-पास के लोगों ने पहले तो समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो डॉक्टर और तांत्रिकों को भी बुलाया गया. हालांकि कोई भी इनकी हालत सुधारने में कामयाब नहीं हुआ.

शनिवार सुबह जब इनका हंगामा फिर से शुरू हुआ तो स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए. अफरातफरी के बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश की. लेकिन तभी कुछ स्थानीय लोगों ने ‘देसी इलाज’ का तरीका अपनाया और लाठियों से उन लोगों पर वार करने लगे, मानो भूत को पीट-पीटकर भगाया जा रहा हो.

यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए. कई लोग इसका वीडियो बनाते रहे, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में लोग लाठी डंडों से इन लोगों को पीटते नजर आ रहे है. भूत भगाने के इस देशी तरीके पर लोग अपनी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

फिलहाल पुलिस ने पांचों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि मामला मानसिक बीमारी से जुड़ा है या फिर किसी तांत्रिक के प्रभाव में आकर ये लोग ऐसा कर रहे हैं. गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में अब भी अंधविश्वास और झाड़-फूंक जैसी प्रथाएं ग्रामीण और कम पढ़े-लिखे इलाकों में आम हैं. डॉक्टरों की सलाह के बजाय कई बार लोग तांत्रिकों और झोलाछापों के चक्कर में पड़ जाते हैं जिससे मामला और बिगड़ जाता है.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि मेडिकल जांच में मानसिक बीमारी की पुष्टि होती है तो परिवार को इलाज के लिए मानसिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा. वहीं, भीड़ द्वारा लाठी से ‘भूत भगाने’ की कोशिश को लेकर भी कार्रवाई की बात कही गई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here