RAJASTHAN : राजस्थान के भरतपुर में बेकाबू कार ने दंपति को मारी टक्कर, हवा में 8 फीट उछलने के बाद गिरे, पत्नी की मौत

0
84

राजस्थान के भरतपुर जिले में दंपति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए. घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पत्नी की मौत हो गई.

राजस्थान के भरतपुर जिले के एक सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां सड़क किनारे चल रहे पति-पत्नी को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि करीब 8 फुट हवा में उछलने के बाद दंपति 15 फीट दूर जाकर गिरे. इस हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई.

भरतपुर के उच्चेन थाना पुलिस ने बताया कि बाईपास के पास रहने वाले चतर फौजी उम्र 50 साल और उनकी पत्नी वीरवती उम्र 47 साल मवेशियों का दूध निकाल कर पैदल घर लौट रहे थे. इसी दौरान सुबह के समय अचानक पीछे से एक सफेद रंग की तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि टक्कर लगते ही दंपति हवा में उछले और 15 फीट दूर जाकर गिरे. हादसे के दौरान तेज आवाज हुई. ऐसे में आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और उन्होंने तुरंत घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां वीरमति की मौत हो गई.

पुलिस ने वीरमति के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने बताया कि चतर फौजी वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात थे. उनकी ड्यूटी बयाना रेंज में थी. शनिवार को वो घर आए थे. उनकी तीन बेटियों की शादी हो चुकी है. बेटा 12वीं क्लास में पढ़ता है. हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया. घटना स्थल के आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here