WORLD : ‘सिंधु का जल 24 करोड़ पाकिस्‍तानियों की लाइफलाइन, भारत ने पानी रोका तो ये Act of War होगा’, NSC मीटिंग के बाद बोला पाकिस्‍तान

0
182

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा माहौल और क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा हुई. पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक में कई फैसले लिए गए. पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने पानी रोका तो उसे युद्ध माना जाएगा.

पाकिस्तान ने भी भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौते तत्काल प्रभाव से रोक दिए.
पाकिस्तान ने शिमला समझौता भी रोका.
पाकिस्तान ने अपना वाघा बॉर्डर भी बंद किया.
पाकिस्तान अपना एयरस्पेस बंद किया.
पाकिस्तान ने अपने देश में मौजूद सभी भारतीयों को 30 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश जारी किया.

पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के फैसले को खारिज किया और कहा कि यह 24 करोड़ पाकिस्तानियों के लिए जीवन रेखा है. घबराए पाकिस्तान ने भारत पर अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here