NATIONAL : सिर और प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से कई वार…चौकीदार की हत्या मामले में साइको किलर गिरफ्तार

0
90

भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में स्थित अयप्पा मंदिर के चौकीदार की देर रात बेरहमी से हत्या कर दी गई. यही नहीं आरोपी ने चौकीदार के सिर और प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से कई बार वार किए और उसके गुप्तांग को भी काट दिया.

राजस्थान में भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में स्थित अयप्पा मंदिर के चौकीदार की देर रात बेरहमी से हत्या कर दी गई. यही नहीं आरोपी ने चौकीदार के सिर और प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से कई बार वार किए और उसके गुप्तांग को भी काट दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मात्र 1 घंटे में ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी आदतन अपराधी है और साइको बताया जा रहा है.

दरअसल, क्षेत्र में स्थित अयप्पा मंदिर में मंगलवार देर रात चौकीदार मलान निवासी लाल सिंह रावणा राजपूत के पास साउथ इंडियन हाल प्रताप नगर निवासी दीपक नायर आया. यहां उनके बीच किस बात को लेकर बहस हो गई. बाद में नायर ने लाल सिंह से मारपीट करते हुए उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इस दौरान उसने उसके सिर पर धारदार हथियार से कई बार वार किए. इसके बाद उसने चौकीदार के गुप्तांग को भी काट दिया.

चौकीदार की हत्या के कारण मंदिर परिसर में खून ही खून फैल गया. यही नहीं, हत्या करने के बाद आरोपी ने परिसर में आराम से बैठकर अपना सिर भी धोया. दूसरी ओर मोर्चरी पर मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर एकत्र हुए हैं.

पुलिस उप अधीक्षक भीलवाड़ा सदर श्याम सुंदर बिश्नोई ने कहा कि देर रात ढाई बजे सूचना मिली कि रमा विहार में अयप्पा मंदिर है, उसके चौकीदार की हत्या कर दी गई है. हम मौके पर एफएसएल और सुभाष नगर थाने पुलिस के साथ पहुंचे. सीसीटीवी फुटैज चेक किए तो उसमें प्रताप नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला दीपक नायर हत्या करते हुए नजर आया. इस पर पुलिस टीमें गठित करके 1 घंटे के अंदर ही उसको गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने आगे बताया- हत्या के कारणों का अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है और आरोपी से पुछताछ के बाद ही कारण पता चल पाऐगा. मृतक के परिजन देवेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि पीड़ित परिवार गरीब है. जिसके कारण उनको 51 लाख रूपए का मुआवजा प्रदान किया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here