UP : घर से जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए, जंगल में पीट-पीटकर मार डाला, 6 हजार के लेनदेन में दबंगों ने ले ली दलित मजदूर की जान

0
77

मामला रामपुर की कोतवाली टांडा क्षेत्र के कुंडेश्वरी का है, जहां पैसों के लेनदेन में मजदूर के साथ बर्बरता की गई. उसे पेड़ से बांधकर इतना मारा-पीटा गया कि आखिर में उसने दम तोड़ दिया. मृतक मज़दूर के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पहले पैसों के लेनदेन के चलते मारपीट की एफआईआर दर्ज की थी, मगर अब हत्या की धाराएं बढ़ा दी हैं.

यूपी के रामपुर में 6000 रुपये के लेनदेन में एक दलित मजदूर को दबंगों ने पेड़ से बांधकर इतना पीटा कि इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. ये घटना 16 अप्रैल की है और मजदूर की मौत 23 अप्रैल को हुई. फिलहाल, मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच-पड़ताल जारी है. अभी दो आरोपी पकड़े गए हैं.

आपको बता दें कि पूरा मामला रामपुर की कोतवाली टांडा क्षेत्र के कुंडेश्वरी का है, जहां पैसों के लेनदेन में मजदूर के साथ बर्बरता की गई. उसे पेड़ से बांधकर इतना मारा-पीटा गया कि आखिर में उसने दम तोड़ दिया. मृतक मज़दूर के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पहले पैसों के लेनदेन के चलते मारपीट की एफआईआर दर्ज की थी, मगर अब हत्या की धाराएं बढ़ा दी हैं.

दरअसल, कुंडेश्वरी गांव निवासी मज़दूर प्रेमपाल ने 6000 रुपये किसी से ले रखे थे. इसी के विवाद को लेकर कुछ दबंग प्रेमपाल के घर पहुंचे और उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने साथ ले गए. जंगल में ले जाकर उसको बहरेमी से पीटा फिर उसे जंगल में ही फेंक कर चले गए. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने के चलते उसे हायर सेंटर दिल्ली सफदरजंग रेफर कर दिया गया. यहां बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई.

मृतक प्रेमपाल के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. उधर, घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की बेटी तनु ने कहा- ‘हमारे पापा की जान चली गई, वह मजदूरी करने के लिए गए थे. पहले गोली चलाई गई तो पापा डर गए थे और घर वापस आ गए थे तो वह लोग फिर से बुलाने के लिए आए थे. मगर मेरे पापा डर के मारे गए नहीं. ऐसे में 16 तारीख को फिर बुलाने आए थे तो पापा बोले कि तुम चलो मैं अपनी मोटरसाइकिल से आ रहा हूं. लेकिन वो अपने साथ जबरदस्ती बिठाकर ले गए. वहां उन लोगों ने पापा को पेड़ से लटका कर मारा था. उनकी हालत बहुत बेकार थी. मारने के बाद पापा को सड़क किनारे झाड़ियां में फेंक दिया था. पापा के कान, नाक और मुंह से खून निकल रहा था. हम चाहते हैं हमें न्याय मिले और मारने वाले जल्द से जल्द फांसी पर चढ़े.’

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना टांडा में 16 अप्रैल को जगदीश नामक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसके भाई प्रेमपाल को इमरान और उसका भतीजा मोटरसाइकिल पर बिठाकर के ट्रैक्टर चलाने के लिए ले गए थे. मगर रास्ते में ₹6000 को लेकर प्रेमपाल के साथ मारपीट की गई थी, जिसमें उसको गंभीर चोटें आईं. सूचना के आधार पर तत्काल थाना टांडा में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था और जो विक्टिम था उसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था, जहां उसको फर्दर इलाज के लिए सफदरजंग दिल्ली रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान प्रेमपाल की मृत्यु हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here