NATIONAL : बिल्डिंग की 21वीं मंजिल पर खड़ी थी मां, हाथ से फिसल गया 7 महीने का मासूम, दर्दनाक मौत

0
89

पालघर के विरार में एक रेजिडेशियल बिल्डिंग के 21वें फ्लोर पर खड़ी महिला के हाथ से उसका 7 माह का बच्चा फिसलकर नीचे गिर गया. बच्चे की मौके पर मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार इलाके से एक ऐसी खबर सामने आई है कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. यहां एक रेजिडेशियल बिल्डिंग के 21वें फ्लोर पर खड़ी महिला के हाथ से उसका 7 माह का बच्चा फिसलकर नीचे गिर गया. मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बोलिंज टाउनशिप में हुई. उन्होंने बताया कि मां बच्चे को अपनी बाहों में पकड़े हुए थी, तभी वह खुली खिड़की के पास दरवाजा बंद कर रही थी, तभी अचानक बच्चा उसके हाथ से छूट गया.अधिकारी ने बताया कि बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और घटनाओं के सटीक क्रम का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मां बच्चे के छूटते ही चीखते हुए फर्श पर गिर पड़ी और शोर-शराबा होने पर परिवार के सदस्य और पड़ोसी मौके पर पहुंचे.

गौरतलब है कि इमारतों में रहने के लिए बने फ्लैट्स में ऐसे परिवार को खास सावधानी बरतनी पड़ती है जिनके घर में छोटे बच्चे हैं.फ्लैट्स की बालकनी से बच्चे के गिरने की ये कोई पहली घटना नहीं है बल्कि पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. बीते साल नवंबर में उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसका सीसीटीवी फुटेज काफी दिल दहला देने वाला था. यहां एक तीन साल का मासूम बच्चा खेलते-खेलते बालकनी से गिर गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे उठाया और अस्पताल लेकर पहुंचे. उसे बचा लिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here