ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान ने ड्रोन, मिसाइल से हमला किया था. जिस तरह से भारतीय सेना ने इसे रोका है हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इसी बीच अनुष्का शर्मा ने इंडियन आर्मी को सलाम करते हुए पोस्ट शेयर किया है.

अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा-हम भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति सदैव आभारी हैं, जिन्होंने इस कठिन समय में हीरो की तरह हमारी रक्षा की है. उनके और उनके परिवारों के किए गए बलिदान के प्रति हार्दिक आभार. जय हिंद.


