NATIONAL : आगरा के पुष्पाजंलि अस्पताल में भीषण आग, NICU में भरा धुआं, 9 बच्चों को सुरक्षित निकाला गया

0
94

पुष्पांजलि अस्पताल में आज सुबह चौथी मंजिल पर अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिसके बाद धुआं उठने लगा. आग और धुएं की वजह से हॉस्पिटल में भगदड़ की स्थिति बन गई.

आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिसके बाद पूरे अस्पताल में अफरा-मच गई. ये अस्पताल थाना हरिपर्वत क्षेत्र में स्थित है. आग हॉस्पिटल की चौथी मंजिल पर लगी थी, जहां पर छोटे बच्चो का आईसीयू यानी NICU और PICU वार्ड है जिसमें कई बच्चे भर्ती थे. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके प पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया गया. इस बीच अस्पताल में भर्ती बच्चों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है.

पुष्पांजलि अस्पताल की चौथी मंजिल पर अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिसके बाद धुआं उठने लगा. आग और धुएं की वजह से हॉस्पिटल में भगदड़ की स्थिति बन गई. मौके पर मौजूद स्टाफ तत्काल समय रहते सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और दूसरे वार्ड में भर्ती कराया. इतनी देर में आग बढ़ने लगी, जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर तैनात किया गया.

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद टीम ने हॉस्पिटल स्टाफ और तीमारदारों के साथ मिलकर आग पर किसी तरह काबू पाने की कोशिश की. सबकी मिली जुली कोशिशों के बाद किसी चौथी मंजिल पर लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया.

पुष्पांजलि हॉस्पिटल की चौथी मंजिल पर जहां आग लगी थी उसके पास NICU और PICU में कुल 9 बच्चे भर्ती थे जिसमें कुछ नवजात बच्चे भी शामिल थे. अस्पताल के मुताबिक बच्चों को सुरक्षित शिफ्ट किया गया है.

पुष्पांजलि हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रीडेंट अभिनव सूरी ने बताया कि आज सुबह 6.25 बजे हॉस्पिटल की चौथी मंजिल पर आग लगी थी , जिस पोरशन में आग लगी थी वहां कोई भी मरीज नहीं था. लेकिन, पास में ही NICU और PICU वार्ड है जहां आग का धुआं पहुंच गया था तो ऐतिहातन बच्चों को शिफ्ट किया गया. सभी बच्चें सुरभित हैं उनका दूसरे वार्ड में उनका इलाज चल रहा है. हमारे फायर स्टाफ ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here