NATIONAL : Tamil Nadu के अम्मापालयम में बुजुर्ग पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या, गहनों की लूट के लिए दिया वारदात को अंजाम

0
163

तमिलनाडु के अम्मापालयम में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक बुजुर्ग दंपति की उनके गहनों के लिए बेरहमी से हत्या कर दी गई. 70 वर्षीय भास्करन और 65 वर्षीय विद्या की हत्या हथौड़े से की गई. आरोपी बिहार का रहने वाला है और 10 साल से वहीं रह रहा था. पुलिस ने उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया.

तमिलनाडु के अम्मापालयम में रविवार को एक बुजुर्ग दंपति की गहनों के लिए बेरहमी से हत्या कर दी गई. 70 वर्षीय भास्करन अपनी पत्नी 65 वर्षीय विद्या के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे और उनके बेटे वासुदेवन फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं. उन्होंने जब नीचे आकर देखा तो मां विद्या खून से लथपथ मृत पड़ी थीं और पिता भास्करन जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामले की जांच शुरू की.

मृतक के बेटे वासुदेवन ने बताया कि पूरा घर खून से सना था. मां का सिर फट चुका था. वो किसी से दुश्मनी नहीं रखते थे. किसी तरह का कोई संपत्ति विवाद भी नहीं है. वो मंदिर गए थे और पलानी मंदिर में चढ़ाने के लिए फल भी लाए थे जो अब खून से सने मिले. वो 114 ग्राम सोने की चेन पहने हुए थे जो अब गायब हैं.

सूचना मिलते ही सूरमंगलम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 309 के तहत केस दर्ज किया और पांच विशेष टीमें बनाई गईं. यह राज्य में बुजुर्गों की हत्या का तीसरा मामला है जिससे यह घटना और ज्यादा संवेदनशील बन गई.जांच में पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी की पहचान कर ली. आरोपी संतोष कुमार बिहार का रहने वाला है और पिछले 10 वर्षों से अम्मापालयम में रहकर कंस्ट्रक्शन का काम कर रहा था.

आर्थिक तंगी से जूझ रहे संतोष ने देखा था कि बुजुर्ग दंपती सोने की चेन पहनते हैं. रविवार दोपहर वह भास्करन की दुकान पर ठंडा पीने के बहाने गया और फिर उनका पीछा कर घर पहुंचा. वहां हथौड़े से वार कर दोनों की हत्या कर दी और चेन लूटकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here