माधुरी दीक्षित अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं. एक वक्त था एक्ट्रेस पर गाने के जरिए अश्लीलता फैलाने से लेकर घर तोड़ने तक का आरोप लगा था.

माधुरी दीक्षित की गिनती 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में हुआ करती थी. अपनी शानदार एक्टिंग और डांस के लिए एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई. एक्टिंग में माहिर, बेहतरीन डांसर, सोशल वर्कर समेत अन्य कई खूबियों से लबरेज ‘धक-धक गर्ल’ 15 मई को अपना 58वां जन्मदिन मनाने वाली हैं. हालांकि, कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली माधुरी का विवादों से भी गहरा नाता रहा है.
साल 1993 में माधुरी की फिल्म’खलनायक’ रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ संजय दत्त और जैकी श्रॉफ अहम भूमिका में नजर थे. ‘खलनायक’ को सुभाष घई ने निर्देशित किया था और ये उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई थी. हालांकि, फिल्म के सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है’ को लेकर खूब बवाल मचा था. माधुरी पर फिल्माए गए इस गाने पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था. साथ ही लोगों ने गाने को बैन करने और फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग की थी. हालांकि, जब मामला कोर्ट में पहुंचा तो ये कहकर आरिज कर दिया गया कि इसमें कुछ आपत्तिजनक नहीं है.


