GUJARAT : एक और PAK जासूस गिरफ्तार! गुजरात ATS की पकड़ में आरोपी, कच्छ बॉर्डर से लीक कर रहा था संवेदनशील जानकारी

0
94

गुजरात ATS ने कच्छ सीमा से एक जासूस को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान को संवेदनशील सूचनाएं भेज रहा था. मामले की जांच जारी है और आरोपी से जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द सामने लाई जाएगी.

गुजरात की आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने एक बार फिर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले एक जासूस को पकड़ने में सफलता हासिल की है. यह जासूस भारत-पाकिस्तान की कच्छ सीमा से पकड़ा गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस आरोपी का नाम सहदेव सिंह गोहिल है जो BSF और इंडियन एयरफोर्स की खुफिया जानकारी पाकिस्तान से साझा कर रहा था.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह पाकिस्तान को भारत की संवेदनशील जानकारी मुहैया करा रहा था. इस गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अहमदाबाद लाया गया है, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है.

सूत्रों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में था और उन्हें सीमा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भेज रहा था. यह कोई पहली घटना नहीं है जब गुजरात की सीमा से पाकिस्तानी खुफिया तंत्र से जुड़े व्यक्ति को पकड़ा गया हो. इससे पहले भी पोरबंदर क्षेत्र से एक जासूस को गिरफ्तार किया गया था. लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच 12 से 13 जासूस अब तक देश के अलग-अलग सीमावर्ती क्षेत्रों से पकड़े जा चुके हैं. सभी मामलों में एक समान पैटर्न देखा गया है, जिसमें पकड़े गए आरोपियों के तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े पाए गए हैं. गुजरात में एक और जासूस की गिरफ्तारी यह संकेत देती है कि पाकिस्तान की तरफ से जासूसी नेटवर्क को फिर से सक्रिय करने की कोशिशें जारी हैं.

ATS ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी से जुड़ी विस्तृत जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की जाएगी. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस नेटवर्क के पीछे एक बड़ी साजिश हो सकती है, जिसे समय रहते बेनकाब करने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं. इस बीच, सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है और अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here