NATIONAL : गर्मी से परेशान लोग, आज से हीट वेव का अलर्ट, आमजन के लिए जारी की एडवाइजरी

0
103
Background for a hot summer or heat wave, orange sky with with bright sun and thermometer

जालोर जिले में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है और मौसम ने अब तक का सबसे गर्म रूप दिखाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को जिले में न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन की अब तक की सबसे गर्म रात रही. वहीं दिन का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो गुरुवार की तुलना में मामूली गिरावट के बावजूद आमजन को राहत नहीं दे सका.

वही शनिवार को भी अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री रहा, वही न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री दर्ज किया है. ऐसे में दिन और रात के तापमान में 11.7 डिग्री का अंतर रहा. मौसम विभाग ने गुरुवार से ही 4 दिन हीट वेव का अलर्ट जारी किया था. 27 मई तक हीट वेव की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में और तेज गर्मी बढ़ने का संभावना है.

जालोर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी
भीषण गर्मी के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. सुबह होते ही गर्म हवाओं और तेज धूप का दौर शुरू हो जाता है, जो देर शाम तक बना रहता है. उमस के कारण घरों के भीतर भी लोग बेचैन महसूस कर रहे हैं और कूलर-पंखे जैसे उपकरण भी बेअसर साबित हो रहे हैं. दिन में सड़कों पर आवाजाही बेहद कम हो जाती है और जो लोग बाहर निकलते हैं, वे पूरे जतन से ही निकलते हैं. सिर ढक कर, चश्मा लगाकर और शरीर को ढकने वाले हल्के रंग के सूती कपड़े पहनकर.

इधर मौसम विभाग ने जालोर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार 25 से 27 मई तक जिले में हीटवेव का असर रहेगा. विशेष रूप से 26 और 27 मई को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में तेज आंधी, बादलों की गर्जना और हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है. विभाग ने चेतावनी दी है कि इन दिनों लू का खतरा अधिक रहेगा, जिससे स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है.

आपदा प्रबंधन की ओर से आमजन के लिए जारी एडवाइजरी
आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें लोगों से दिन के सबसे गर्म समय यानी दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, ओआरएस, नींबू पानी, लस्सी और छाछ जैसे तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी गई है.

बाहर निकलते समय सिर ढकने के लिए टोपी या चुन्नी का उपयोग, आंखों की सुरक्षा के लिए सनग्लासेस, और त्वचा की सुरक्षा के लिए सनस्क्रीन लगाने की भी हिदायत दी गई है. बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है. वहीं, नियोक्ताओं को श्रमिकों के लिए छाया, ठंडे पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा जैसी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

मौसम विभाग का मानना है कि यदि वातावरण में नमी बनी रही तो अगले कुछ दिनों में जालोर समेत जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मौसम परिवर्तन की संभावना है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि तब तक जिलेवासियों को सावधानी और सतर्कता बरतते हुए गर्मी से बचाव के सभी उपाय अपनाने की आवश्यकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here