ENTERTAINMENT : बिन ब्याही मां बन गई थीं बालिका वधु की आनंदी? खुद सामने आकर बताई थी सच्चाई!

0
77

बालिका वधु में आनंदी की भूमिका निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली अविका गौर अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं. एक्ट्रेस की लव लाइफ को लेकर कई दावें किए गए थे.

अविका गौर ने छोटी सी उम्र में बालिका वधु के जरिए वो नेम और फेम हासिल कर लिया था जो शायद हर किसी की किस्मत में नहीं होता है. लंबे वक्त तक एक्ट्रेस इस शो का हिस्सा रही थीं. उसके बाद उन्हें ससुराल सिमर का शो में रोली की भूमिका में देखा गया था. कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि अविका बिना शादी के ही एक बच्चे की मां बन चुकी हैं.

इतना ही नहीं कई रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि अविका खुद से 18 साल बड़े मनीष रायसिंघन को भी डेट कर रही हैं. अविका ने मनीष के संग ससुराल सिमर का शो में काम किया था. एक इंटरव्यू के दौरान अविका ने बिन ब्याही मां बनने और मनीष को डेट करने पर खुलकर बात की थी.

एक्ट्रेस ने खुद इन खबरों के पीछे की सच्चाई को जाहिर की थी. एक्ट्रेस ने कहा कि जब मेरे अफेयर की खबरें उड़ीं तो मैं काफी ज्यादा शॉक्ड थी.उस दौरान मुझे और मनीष को लगा कि शायद हम कुछ ऐसा कर रहे होंगे जिससे इस तरह की बातें बन रही हैं. इस वजह से हमने सेट पर बात तक करना बंद कर दिया.

हमने आपस में तो दूरी बना ली लेकिन इन बातों पर तब भी फुल स्टॉप नहीं लग पाया. उसके बाद हमने आपस में बात की और फैसला लिया कि हम कुछ करें या ना करें गॉसिप तो बननी ही है.अविका ने कहा कि मुझे लेकर ऐसा लिखा गया कि मेरा एक बच्चा भी है.

ऐसी बातों को लिखने से पहले लोग बिल्कुल सोचते भी नहीं हैं. इस तरह की अफवाहों पर मेरे पेरेंट्स हंसा करते थे.एक दिन सेट पर मेरे पापा आए थे और उन्होंने मनीष से कहा था कि मुझे घर ड्रॉप कर दे. उस दौरान मुझे एहसास हुआ कि इन खबरों से मेरे पेरेंट्स को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here