Delhi Weather: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, आज आसमान में छाए रहेंगे काले बादल, IMD का क्या है अपडेट?

0
104

दिल्ली में शनिवार को दोपहर बाद तेज रफ्तार से हवाएं चलीं. लोधी रोड और आया नगर सहित कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. तेज हवा की वजह से कई उड़ानें भी प्रभावित हुईं. दिल्ली में शनिवार शाम को कई इलाकों में तेज रफ्तार से हवाएं चली. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने रविवार (एक जून) को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

दो से चार जून तक दिल्ली बारिश की संभावना है. पांच और छह जून दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 से 38 और न्यूनतम तापमान 26 से 37 के बीच रहने का अनुमान है. शनिवार को अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजन के औसत तापमान से 0.3 डिग्री कम है. इस बीच, सापेक्ष आर्द्रता 64 प्रतिशत से 51 प्रतिशत के बीच रही.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 241 (खराब की श्रेणी में) रहा. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

दिल्ली में शनिवार शाम को कई इलाकों में 40 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. इस दौरान कई इलाकों हल्की वर्षा हुई. दिल्ली विश्वविद्यालय में 0.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा लोधी रोड, रिज क्षेत्र व आया नगर सहित कई अन्य इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. आईजीआई एयरपोर्ट के पास सबसे तेज 56 किलोमीटर की गति से आंधी चलने से 40 उड़ानें निलंबित हुईं. साथ ही गोवा से नई दिल्ली आ रही एक फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि नजफगढ़ में हवा की गति 46 किलोमीटर प्रति घंटा, नारायणा में 41 किलोमीटर प्रति घंटा, पीतमपुरा में 31 किलोमीटर प्रति घंटा, पालम में 56 किलोमीटर प्रति घंटा और प्रगति मैदान में 48 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. शाम 4:15 से 4:30 बजे के बीच ये हवाएं चलीं.

आईएमडी ने बताया कि मानक वेधशाला सफदरजंग में शाम 4:30 बजे हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई. दोपहर 3:30 बजे से शाम 5 बजे के बीच तापमान में लगभग छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई.आईएमडी ने कहा कि ऐसा व्यापक क्षेत्रीय मौसम परिस्थिति के कारण हुआ, जिससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में थोड़ी देर के लिए तेज मौसमी गतिविधि हुई. मौसम कार्यालय ने सप्ताहांत में बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here