NATIONAL : 25 दिन पहले ही दूल्हा बना था राजा… अब मेघालय से कफन में लिपटा शव लौटा, दहाड़ें मारकर रोई मां, दोस्त और पड़ोसी भी बिलख पड़े

0
70

हनीमून मनाने इंदौर से मेघालय गए राजा रघुवंशी की मौत की खबर से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा मोहल्ला स्तब्ध है. लोग यह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि जिस युवक ने कुछ दिन पहले घोड़ी चढ़कर नई शुरुआत की थी, वह आज कंधों पर ले जाया गया.

इंदौर के कैट रोड पर आज गम का माहौल उस समय और गहरा हो गया, जब शिलांग से राजा रघुवंशी का शव उनके भाई विपिन रघुवंशी द्वारा इंदौर लाया गया. घर में कदम रखते ही बेटे के पार्थिव शरीर को देखकर माता-पिता और परिवारजन बेसुध हो गए. चारों ओर मातम छा गया और पूरे मोहल्ले में गहरे दुख की लहर दौड़ गई. राजा रघुवंशी का अंतिम संस्कार आज हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया.

राजा रघुवंशी की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिसमें रिश्तेदार, मित्र, पड़ोसी और परिचित सभी ने नम आंखों से राजा को अंतिम विदाई दी. मुखाग्नि उनके बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने दी.

आपको बता दें कि 11 मई को राजा रघुवंशी की शादी सोनम रघुवंशी से धूमधाम से हुई थी. नई जिंदगी की शुरुआत के लिए राजा 20 मई को अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून के लिए शिलांग रवाना हुए थे. लेकिन यह खुशी कुछ ही दिनों में त्रासदी में बदल गई. उनके लापता होने के कुछ दिन बाद शिलांग पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया, जिसकी पहचान राजा रघुवंशी के रूप में हुई. मेडिकल रिपोर्ट में राजा की हत्या की पुष्टि हुई है.

इस घटना का सबसे बड़ा और रहस्यमय पहलू यह है कि राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम अब तक लापता हैं. शिलांग पुलिस को अभी तक उनके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. क्या सोनम सुरक्षित हैं, या वे भी किसी अपराध का शिकार हुई हैं? यह सवाल अभी अनुत्तरित है.राजा के पिता और परिवारजनों ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि इस मामले की गहन जांच की जाए और जल्द से जल्द सोनम का पता लगाया जाए. उन्होंने कहा, “हम न केवल अपने बेटे को खो चुके हैं, बल्कि उसकी पत्नी का भी कोई अता-पता नहीं है. हमें न्याय चाहिए.

राजा रघुवंशी के निधन की खबर से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा मोहल्ला स्तब्ध है. लोग यह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि जिस युवक ने कुछ दिन पहले घोड़ी चढ़कर नई शुरुआत की थी, वह आज कंधों पर ले जाया गया.यह घटना एक खुशहाल जीवन की असमय समाप्ति और उससे जुड़े अनसुलझे रहस्यों की गूंज छोड़ गई है. शिलांग पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस दुखद घटना की सच्चाई सामने आएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here