ENTERTAINMENT : लाफ्टर शेफ्स में निया शर्मा ने क्यों किया आदित्य रॉय कपूर को रिजेक्ट, जानें पूरी खबर

0
98

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का नया प्रोमो आ चुका है. प्रोमो में दिखा कि निया शर्मा ने आदित्य रॉय कपूर को रिजेक्ट कर दिया. जानें क्या है पूरा मामला.

कलर्स पर आने वाला पॉपुलर कॉमेडी कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ के दूसरे सीजन का आने वाला एपिसोड और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. क्योंकि आने वाले एपिसोड में फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की पूरी स्टार कास्ट दस्तक देने वाली है. वहीं शो का एक और नया प्रोमो सामने आया जिसमें निया शर्मा ने इस बात पर आदित्य रॉय कपूर को रिजेक्ट कर दिया.

लाफ्टर शेफ के आने वाले एपिसोड में फिल्म मेट्रो इन दिनों की सारी स्टार कास्ट किचन में दिखाई देने वाली है. हाल ही में नए एपिसोड को लेकर एक और प्रोमो रिलीज हुआ है. प्रोमो में भारती सिंह फिल्म के सितारों का वेलकम करती हैं.इसके बाद भारती निया और सुदेश को साथ लाती है और कहती है कि आपको एक टीम में होना चाहिए. इसी बात पर निया तुरंत जवाब देती है- ‘मुझे पता है कि वो अच्छे दिखते हैं, लेकिन मैं अचार डालूं मुझे खाना चाहिए.’ उनकी इस बात पर सेट के सारे मेंबर्स को जोर से हंसी आ जाती है.

इसके पहले भी शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया था जिसमें करण कुंद्रा सारा अली खान के कुकिंग स्किल को लेकर उन्हें ट्रोल करते दिखे. उस सीन में सारा करण से पूछती है, ‘प्याज को छीलने का सही तरीका क्या है.’लाफ्टर शेफ्स के इस नए एपिसोड में टीवी के सेलेब्स और फिल्मी सितारे साथ मिलकर या फिर दो टीमों में बंटकर चैलेंज को पूरा करते हुए दिखेंगे. ये देखना सच में काफी मजेदार होने वाला है कि जितना परफेक्शन इनके एक्टिंग में दिखती है क्या उतनी स्किल किचन में भी दिखा पाएगी की नहीं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here