मध्य प्रदेश के भोपाल के बागमुगलिया कटारा हिल्स में आवारा कुत्तों ने मासूम बच्चे पर हमला कर दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिससे लोगों में आक्रोश है. अब पूरे इलाके में दहशत है.
मध्य प्रदेश के भोपाल के बागमुगलिया कटारा हिल्स इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक लोगों की नींद हराम कर रहा है. आए दिन कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला बेहद डरावना है, जहां एक मासूम बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है. लोग अपने बच्चों को घर से बाहर खेलने भेजने से डर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है. पहले भी कई बार बच्चे और बुजुर्ग कुत्तों का शिकार बन चुके हैं. घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

रहवासियों का आरोप है कि नगर निगम को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई केवल कागजों तक ही सीमित रही. लोग कहते हैं कि निगम की डॉग कैचिंग टीम इलाके में आती है, लेकिन कुछ डॉग लवर्स टीम के लोग कुत्तों को पकड़ने से रोक देते हैं. यही वजह है कि ये कुत्ते खुलेआम सड़कों पर घूमते हैं और किसी पर भी हमला कर देते हैं.
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जिम्मेदारी सिर्फ निगम की नहीं बल्कि उन लोगों की भी बनती है, जो कुत्तों को पकड़ने से रोकते हैं. अगर समय रहते कार्रवाई की जाती तो यह हादसा नहीं होता. गुस्साए लोगों ने निगम प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समाधान नहीं निकला तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.फिलहाल, इस घटना के बाद क्षेत्र में डर और आक्रोश दोनों का माहौल है. लोग चाहते हैं कि बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए आवारा कुत्तों पर तुरंत नियंत्रण लगाया जाए.


