पंचायत की बैठक में अन्नू का कथित प्रेमी अनीश भी मौजूद था. लंबी चर्चा के बाद ग्राम पंचायत ने विवाह को समाप्त करने की घोषणा कर दी और अन्नू को अनीश के साथ रहने की अनुमति दे दी.उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद की एक ग्राम पंचायत ने एक विवादास्पद फैसले में व्यभिचार की आरोपी एक महिला को उसके कथित प्रेमी के साथ रहने की अनुमति दे दी. यह घटना बड़सरी गांव में हुई, जहां ग्राम पंचायत ने महिला के तीन महीने पुराने विवाह को समाप्त करने का निर्णय लिया.
बड़सरी ग्राम के प्रधान कमलेश सिंह ने बताया कि 28 मई, 2025 को परसिया गांव की अन्नू राजभर का विवाह बड़सरी जागीर के मुकेश राजभर से हुआ था. हाल ही में अन्नू के ससुराल वालों ने उसे और कैथौली गांव के अनीश राजभर पर विवाहेतर संबंध का आरोप लगाया. 31 अगस्त को ससुराल पक्ष ने अनीश को बंधक बना लिया, जिसके बाद मुकेश के परिवार ने ग्राम पंचायत बुलाने का फैसला किया. सोमवार को हुई पंचायत में मुकेश ने दावा किया कि उसकी पत्नी ‘बेवफा’ है और वह उसके साथ नहीं रहना चाहता.

पंचायत की बैठक में अन्नू का कथित प्रेमी अनीश भी मौजूद था. लंबी चर्चा के बाद ग्राम पंचायत ने विवाह को समाप्त करने की घोषणा कर दी और अन्नू को अनीश के साथ रहने की अनुमति दे दी. प्रधान कमलेश सिंह ने इस फैसले की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्णय आपसी सहमति से लिया गया.
मनियार थाना प्रभारी कौशल पाठक ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हमें पंचायत के फैसले के बारे में जानकारी मिली है, लेकिन चूंकि कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली, इसलिए कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. जिसके बाद अब पंचायत के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर पंचायत ने इतना बड़ा फैलसा कैसे ले लिया.


