NATIONAL : प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग, 5 हजार से ज्यादा फाइलें जलकर राख

0
83

प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में आज सुबह 14 और 15 नंबर के कमरे में आग लग गई. आग लगने के कारण वहां रखी 5 हजार से ज्यादा फाइलें जलकर राख हो गई है. हालांकि फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया है.

प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में आज सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. शिक्षा निदेशालय में स्कूल से संबंधित 5000 से ज्यादा फाइल रखी थी, जो जलकर राख हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.

प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में स्कूल एडेड संबंधित 5000 से ज्यादा फाइल जलकर राख हो गई. शिक्षा निदेशालय में सिर्फ स्कूल से संबंधित फाइल के साथ-साथ प्रदेश भर के एडेड स्कूलों में ट्रांसफर, वित्तीय लेनदेन से जुड़ी फाइलें भी यही रखी थी. लेकिन अभी तक इस बात का स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है कि आग कैसे लगी?

प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में आज सुबह 8 बजे कमरे से अचानक धुआं उठने लगा. रविवार के चलते आज शिक्षा निदेशालय का ऑफिस बंद रहता है. अचानक कमरे से धुआं उठने के कारण लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. कमरे में रखी फाइलों की वजह से आग की लपटें काफी तेज हो गई. कागजों की वजह से कमरे में आग काफी तेजी से फैल गई. हालांकि पूरी तरीके से अब आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन आग लगने की क्या वजह रही? यह अभी पता नहीं चल पाया.

शिक्षा निदेशालय के कमरा नंबर 14 और 15 में आग लग गई थी. वहां पर करीब 5000 से ज्यादा फाइल रखी हुई थी, जो जलकर राख हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम का कहना है कि, वहां पर बिजली के चलते उन्हें कई बार करंट के झटके भी लगे. हालांकि अब आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है. पुलिस अगल-बगल के सीसीटीवी टीवी के जरिए आग लगने के कारणों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here