रोपड़-बलाचौर नैशनल हाईवे पर गांव सुज्जोवाल के पास उस समय बड़ा हादसा हुआ, जब बलाचौर से रोपड़ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए सड़क के दूसरी जा रहे स्कूटर से टकराई, इससे स्कूटर सवार पति-पत्नी कार की चपेट में आ गए, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि महिला का पति घायल हो गया और कार चालक का हाथ भी टूट गया। मौके पर पहुंचे एस.एस.एफ. टीम इंचार्ज कुलवीर सिंह ने बताया कि एक स्विफ्ट कार लवजोत सिंह पुत्र गुरविंदर सिंह निवासी तरनतारन चला रहा था, जो बलाचौर से रोपड़ की तरफ जा रहा था कि अचानक कार नियंत्रण खो बैठी तथा डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ से आ रहे टी.वी.एस. स्कूटर से टकरा गई, जिसे बाबू राम पुत्र मोहन लाल (60) चला रहा था और उसकी पत्नी लक्ष्मी उसके साथ थी।
इस दुर्घटना में लक्ष्मी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त बाबू राम को नैशनल हाईवे अथॉरिटी की एंबुलैंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतका लक्ष्मी देवी के शव को सिविल अस्पताल बलाचौर के शवगृह में रखवाया गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना सदर बलाचौर को दे दी गई है तथा दोनों वाहनों को हाईवे से हटाकर ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है।


