कुछ दिन पहले जगराओं के लक्खा ज्वेलर्स पर गोली चलाने वाले बदमाश का जगराओं पुलिस ने आज सुबह एनकाउंटर कर दिया। जिस दौरान कथित आरोपी की टांग में गोली लग गई, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल जगराओं में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.आई.ए. स्टाफ जगराओं के इंचार्ज इंस्पेक्टर किक्कर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लक्खे ज्वेलर्स पर गोली चलाने वाले दो व्यक्तियों में से एक युवक जनेतपुरा से सदरपुरा की तरफ सेम पटरी के जरिए मोटरसाइकिल पर आ रहा है।

इस पर कार्रवाई करते हुए सी.आई.ए. स्टाफ व एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स जगराओं ने संयुक्त अभियान चलाया। सदरपुरा पुरा सेम पटरी पर जब उसे घेरने का प्रयास किया गया तो उसने अपने पास मौजूद 32 बोर की पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी और पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली उसकी टांग में लग गई। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस पर तीन गोलियां चलाईं। इंस्पेक्टर किक्कर सिंह ने बताया कि कथित आरोपी कृष्ण वासी जीरा का रहने वाला है।


