इंदौर में इंडस्ट्री हाउस के सामने फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

0
156

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक फ़र्नीचर शोरूम में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है। यह पूरा मामला एमआईजी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्री हाउस के सामने का है, मौक़े पर फ़ायर ब्रिगेड ने पहुंचकर बड़ी मशक्कत से आग पर क़ाबू पाया। आपको बता दें पूरी आग की घटना इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्री हाउस के सामने एक फर्नीचर की दुकान की है। जहां बंद पड़े फ़र्नीचर के शोरुम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि नीचे बेसमेंट में रखे पूरे फ़र्नीचर का सामान भी चपेट में आ गया। जिसमें लाखों का नुक़सान हो गया है। वहीं इस मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह व पुलिस के आला अधिकारी भी मौक़े पर पहुँचे अमित सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। फ़ायर ब्रिगेड की टीम मौक़े पर है, कई टैंकर पानी लग चुका है, आग पर क़ाबू पाने का प्रयास जारी है।

आपको बता दें देर रात आग पर फ़ायर ब्रिगेड द्वारा क़ाबू पा लिया गया, वहीं बिल्डिंग में कई फ़्लैट बने हुए थे। जिसमें रहवासी निवास कर रहे थे उनको भी सुरक्षित वहां से बाहर निकाल लिया गया है। अमित सिंह ने बताया कि अभी इस पूरे मामले में मुक़दमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here