नोएडा में Thar चलाकर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने गाड़ी सीज कर काटा ₹38,500 का चालान

0
123

उत्तर प्रदेश के नोएडा में फेस -वन थाना क्षेत्र में लापरवाही से गाड़ी चलाने एवं कई अन्य वाहनों को टक्कर मारने की घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह व्यक्ति नोएडा के सेक्टर-16 स्थित कार मार्केट में अपनी कार ‘थार’ में म्यूजिक सिस्टम लगवाने के लिए दिल्ली से आया था। इस दौरान उसकी दुकानदार से किसी बात को लेकर बहस हो गई तथा वह अपनी गाड़ी लेकर वहां से तेजी से भागा।

Thar से नोएडा में हड़कंप मचाने वाला युवक गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक वह तेजी और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हुए गया। वहां से भागते समय उसने कई वाहनों में टक्कर मारी जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए तथा कुछ लोगों को मामूली चोट आई हैं। इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

थार सीज कर पुलिस ने काटा ₹38,500 का चालान
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कार चालक सचिन कुमार लोहिया को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने  थार सीज कर दी है साथ ही आरोपी का 38500 का चालान भी काट दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here