पन्ना में तेज रफ्तार यात्री बस ने ऑटो में मारी टक्कर, 8 लोग घायल

0
56

 मध्य प्रदेश के पन्ना-अमानगंज मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है और आये दिन तेज रफ्तार वाहनों की धमाचौकड़ी से हादसे हो रहे हैं, ऐसा ही मामला सोमवार फिर देखने को मिला जहां एक तेज रफ्तार यात्री बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिस में करीब 8 लोग घायल हो गये। बताया जा रहा है कि यात्री बस क्रमांक- एमपी-13, पी-8163 जो इंदौर से पन्ना आ रही थी और विक्रमपुर बंगला के पास ऑटो में सवार होकर करीब 8 लोग जो रतनपुरा से ढ़रौंहा जा रहे थे, तभी ऑटो में यात्री बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

जिसके बाद ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गये, जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज में भर्ती करवाया गया। जहां 4 लोग आसिफ आदिवासी उम्र-15 वर्ष,सविता आदिवासी उम्र-35 वर्ष, रविता आदिवासी उम्र-18 वर्ष एवं करिश्मा आदिवासी उम्र-18 वर्ष को गंभीर चोटें होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here