छतरपुर में कॉलेज से घर जा रहे छात्र पर धारदार हथियार से हमला, जांच में जुटी पुलिस

0
108

मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर के अवंती बाई कॉलेज में पढ़ने वाला एक 20 वर्षीय छात्र कॉलेज के बाद अपने घर जा रहा था, तभी सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गठेवरा के पास उस पर तीन अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल छात्र ने सिविल लाइन थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम कदारी निवासी अभिनव मिश्रा ने बताया कि बीती शाम वह छतरपुर से अपने घर जा रहा था तभी गठेवरा के पास अपाचे बाइक से आए तीन अज्ञात लोगों ने उसका रास्ता रोका और अवैध हथियार के बल पर मारपीट शुरु कर दी।

छात्र के मुताबिक उसके सिर पर कट्टे की बट से प्रहार किए गए हैं, जिससे सिर में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में लात-घूसों से मारपीट की गई। अभिनव की शिकायत पर सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे ने तीन अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की है। वहीं घायल छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here