जर्मनी से भारत तक प्यार की अनोखी कहानी: जूलिया ने दीपेश संग हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

0
135

उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कपासी गांव निवासी दीपेश पटेल की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है। खास बात यह है कि दीपेश ने जर्मन लड़की जूलिया से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की है। जूलिया जर्मनी के लाइपट्सिग शहर की रहने वाली हैं। दोनों की शादी उरई के एक रिसॉर्ट में हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दीपेश पटेल जर्मनी की एक कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम करते हैं। जर्मनी में काम करते हुए उनकी मुलाकात जूलिया से हुई और दोनों के बीच दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दीपेश ने अपनी शादी के बारे में परिवार से बात की, जिसके बाद परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए। पहले उनकी सगाई हुई और अब उरई में शादी संपन्न हुई।

हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूरी हुईं शादी की सभी रस्में
बताया जा रहा है कि शादी की सभी रस्में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूरी हुईं। जूलिया ने शादी के दिन लहंगा पहना था, जबकि दीपेश ने शेरवानी पहनी थी। दोनों ने 7 फेरे लेकर एक-दूसरे के साथ जीवन भर साथ रहने का वचन लिया। शादी से पहले हल्दी और अन्य रस्में भी निभाई गईं। दीपेश के परिवारवाले इस शादी से बहुत खुश हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here