UP : मुरादाबाद में चलती बाइक पर युवक को आया हार्ट अटैक, 15 मिनट तक तड़पने से हुई मौत

0
72

उतर प्रदेश के मुरादाबाद में बुलेट से जा रहे 20 साल के युवक की बीच रास्ते में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई. ऐसे में स्थानीय लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बाइक पर जा रहे एक युवक को हार्ट अटैक आने के कारण उसकी मौत हो गई. वह सड़क पर करीब 15 मिनट तड़पता रहा. लोगों ने देखा तो मदद के लिए दौड़े और सीपीआर दिया, चेहरे पर पानी के छींटे मारे लेकिन युवक की मौत हो गई.

घटना मुरादाबाद के कोतवाली कटघर इलाके के पचपेड़ा की है. बुधवार को घटना का CCTV सामने आया है. परिवार का दावा है कि युवक को कोई बीमारी नहीं थी. युवक को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. युवक की पहचान मकबरा सेकंड भेंडा वाली गली में रहने वाले पीतल व्यापारी गुलजार के बेटे हंजला के रूप में हुई है. जिसकी उम्र लगभग 20 साल बताई जा रही है.

हंजला सोमवार दोपहर बुलेट से घर से निकला था. वह कारीगरों के पास तकादा करने जा रहा था. दोपहर 3:31 बजे युवक पचपेड़ा मोहल्ले में चाकू वाली मस्जिद के पास अपनी बाइक लेकर पहुंचा, अचानक उसकी बाइक डगमगाने लगी. हंजला ने बुलेट को कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन उसकी बाइक आगे चलकर एक पोल के पास खड़ी दूसरी बाइक पर जा गिरी.

वहीं पर युवक तड़पने लगा. पीछे से आ रहे एक अन्य व्यक्ति ने उसे देखा तो दौड़कर बाइक पकड़ी, तभी अन्य स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और बाइक पर ही उसकी पीठ को सहलाने लगे, तभी उसमें से एक युवक पानी लेकर पहुंचा और पानी के छींटे मारे.

मदद के लिए पहुंचे लोगों ने हंजला को बेहोश होते देख उसे सीपीआर दिया. सीने पर प्रेशर दिया, लेकिन कोई हरकत नहीं हुई. हंजला को बाइक से उतारकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हंजला के पिता गुलजार ने बताया की बेटे को कभी कोई बीमारी नहीं हुई थी.डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताया है. हंजला को दफन कर दिया है. हंजला अपने पिता गुलजार के साथ पीतल का कारोबार करता था. वह बहन भाइयों में सबसे बड़ा था. उसकी दो छोटी बहनें और एक छोटा भाई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here