जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पुलिस ने 4 शातिर ड्रग तस्करों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटैंस (पी.आई.टी. एन.डी.पी.एस.) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि ड्रग्स तस्कर आरोपियों की पहचान किलाम निवासी फैयाज अहमद खान और नसीर अहमद शान, यमराच, यारीपोरा निवासी तारिक अहमद राथर और रंभामा निवासी गुलाम नबी लोन के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ कुलगाम पुलिस ने संभागीय आयुक्त, कश्मीर द्वारा जारी पी.आई.टी. एन.डी.पी.एस. एक्ट वारंट को सफलतापूर्वक तामील किया। आरोपियों को क्रमश: ऊधमपुर, पुंछ, कठुआ और राजौरी जिला जेलों में रखा गया है।



