ऊना जिला के उपमंडल अम्ब के तहत मैड़ी में एक प्रवासी बुजुर्ग ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान युगराज (70) पुत्र सिंगारा सिंह निवासी गांव अम्बारा, तहसील गोला गोकर्ण नाथ, जिला लखीमपुर खीरी (यूपी) के रूप में हुई है। उक्त बुजुर्ग करीब 3 माह से मैड़ी में एक किराए के कमरे में रहकर धार्मिक स्थल में सेवा कर रहा था। बुजुर्ग द्वारा ये खौफनाक कदम उठाने की घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

पुलिस के अनुसार बुजुर्ग ने कदम शुक्रवार की रात को उठाया है। सीसीटीवी फुटेज के तहत वह अपने कमरे से उठकर रात को 3 बजे के करीब मैड़ी स्थित धार्मिक स्थल में शीश नवाने के बाद बाजार में आ गया। इस बीच उसने बाजार में एक बंद पड़ी सैलून की दुकान के बाहर रखी पुरानी कुर्सी उठाई और दुकान के शटर के पास ले गया। उसने कुर्सी पर चढ़कर शटर की पाइप से कपड़ा बांधकर फंदा बनाया और उस पर झूल गया। सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान के बाहर उसे फंदे पर झूलते हुए पाया तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को फंदे से नीचे उतार कर कब्जे में ले लिया।
एसएचओ अम्ब अनिल उपाध्याय ने कहा कि पुलिस ने फिलहाल बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस ने शव को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के शव गृह में रखा है। शव का परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बुजुर्ग ने ये खाैफनाक कदम क्यों उठाया, फिलहाल पुलिस इस बारे में जांच कर रही है।


