चेन स्नेचिंग में हुआ असफल तो बदमाश ने पत्थर से किया हमला, महिला गंभीर घायल

0
45

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंज तिगड्डा पर मोमोज खरीद रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष स्वाति राय के ऊपर चेन स्नेचिंग में असफ़ल होने पर आरोपी ने पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हुईं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वाति राय जो  आंगनवाड़ी संघ की जिला अध्यक्ष हैं। वह गुरुवार की शाम 7 बजे गंज तिगड्डा पर मोमोज की दुकान पर बच्चों के लिए मोमोज खरीद रहीं थीं।

इसी दौरान कल्लू यादव आया और उनकी चेन स्नेचिंग के लिए उनके गले मे हाथ डालने लगा तो महिला ने उसका हाथ पकड़ लिया, जिससे हाथ छुड़ाकर उसने महिला के सिर में भारी पत्थर मार दिया जिससे वह लहू लुहान घायल हो गईं और इस बीच आरोपी फरार हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने 100 डायल पुलिस को सूचना देते हुए घायल महिला को बड़ामलहरा स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टर रवि पालीवाल ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां ट्रॉमा सर्जिकल वार्ड में उन्हें भर्ती कराया गया और इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here