NATIONAL : पानी को लेकर पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी सर्वदलीय बैठक, हुड्डा समेत कई नेता होंगे शामिल

0
82

पानी के मसले पर हरियाणा में शनिवार को सर्वदलीय बैठक होगी. भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने हरियाणा को 8,500 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला किया है. भगवंत मान सरकार इसका विरोध कर रही है. हरियाणा और पंजाब के बीच पानी को लेकर विवाद बरकरार है. इस बीच पंजाब के बाद अब हरियाणा ने भी सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई है. शनिवार (03 मई) को दोपहर दो बजे हरियाणा निवास में ऑल पार्टी मीटिंग होगी. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ ही अन्य दलों की ओर से तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.

पंजाब और हरियाणा के बीच लंबे समय से चले आ रहे जल बंटवारे के विवाद को लेकर बढ़ते तनाव के मद्देनजर CM भगवंत मान लगातार कह रहे हैं कि उनकी सरकार पड़ोसी राज्य हरियाणा को अतिरिक्त पानी नहीं देगी. उनका कहना है कि हरियाणा अपने हिस्से का पानी पहले ही इस्तेमाल कर चुका है. पंजाब के नेताओं का कहना है कि हरियाणा की मांग पंजाब की खेती को नुकसान पहुंचाएगी.

शुक्रवार (02 मई) को इसी मसले पर पंजाब में ऑल पार्टी मीटिंग हुई. पंजाब सरकार ने इस मुद्दे पर विधानसभा का विशेष सत्र भी सोमवार को बुलाया है. बता दें कि भगवंत मान सरकार के विरोध के बावजूद भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने हरियाणा को 8,500 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला किया है.

वहीं, हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार पंजाब की भगवंत मान सरकार पर पानी के मसले को लेकर हमलावर है. सीएम नायब सिंह सैनी ने 1 मई को दिए बयान में पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ”अपनी राजनीति को चमकाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने यमुना में जहर मिलाने की बात की थी. दिल्ली की हार इन्हें बर्दाश्त नहीं हो रही है.”

उन्होंने आगे कहा, ”अरविंद केजरीवाल सदमे में हैं. केजरीवाल ने लोगों को सब्जबाग दिखाए. अभी एक-डेढ़ साल का वक्त है. मैं तो भगवंत मान साहब को सचेत कर रहा हूं कि आप पब्लिक के हित के काम कीजिए. बाहर निकलकर के काम कर. शाम को दो यार इकट्ठे हो जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here