पंजाब के वाहन चालकों के लिए खतरे की घंटी! 4 दिन में इतने लोगों पर Action, पढ़ें…

0
47

शहर में 6 मार्च से शुरू किए गए इंटेलीजेंस ट्रैफिक मैनेजमैंट सिस्टम (आई.टी.एम.एस.) के तहत पुलिस ने केवल 4 दिन में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर करीब 6950 चालान कर दिए। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार योजना के तहत सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से 6 से लेकर 9 मार्च तक के यह चालान हैं। जबकि पुलिस ने योजना की शुरूआत में ही पहले दिन केवल 2 घंटों में ही 1160 चालान कर दिए थे। आंकड़ों को देखने से ही पता चलता है कि मोहाली पुलिस ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के ट्रैफिक चालान काटने में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। आंकड़े बताते हैं कि पुलिस आई.टी.एम.एस. योजना के तहत एक दिन में औसतन 1735 लोगों के ऑनलाइन ट्रैफिक चालान काट रही है। वही दूसरी तरफ आंकड़ों की मानें तो 4 दिन में केवल 110 लोगों ने चालान का भुगतान किया है।

एक दिन में 27 लोगों ने चालान का भुगतान किया
औसतन एक दिन में 27 लोगों ने अपने चालान का भुगतान किया है। पुलिस के अनुसार 1 लाख 4 हजार 5 सौ रुपए की चालान राशि जमा हुई है। बचे हुए 6740 ट्रैफिक चालान से करीब 7 लाख 48 हजार 5 सौ रुपए की चालान राशि एकत्र किए जाने की संभावना है। इस तरह से पुलिस का चालान से होने वाला रैवेन्यू भी बढ़ेगा। जानकारी अनुसार योजना के पहले चरन में मोहाली और इसके साथ लगती कुल 17 जगहों पर लगाए गए सी.सी.टी.वी. कैमरों के तहत शुरूआत की गई है।

नियमों की पालना कर चालान से बचें
ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के बीते 4 दिनों में आई.टी.एम.एस. के तहत करीब 6950 चालान किए जा चुके है। लोगों से अपील है कि नियमों की पालना कर चालान से बचें और सड़क पर अपना और अन्य चलने वालों का सफर सुरक्षित करें। लोगों को सुरक्षित यातायात प्रदान करना है पुलिस का मुख्य मकसद है।
-एच.एस. मान, एस.पी. ट्रैफिक, मोहाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here