MP : अजब प्रेम की गजब कहानी… बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को कार से रौंदा, एक महीने बाद गिरफ्तार

0
92

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रवंदनी चौराहे पर 21 मार्च को एक कार एक युवक अनिल को अपनी चपेट में लेते हुए 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई थी.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति के ऊपर कार चढ़ाकर हत्या की कोशिश की. तीन बच्चों की मां और उसके बॉयफ्रेंड को पुलिस ने एक महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों पति की हत्या करने की कोशिश का CCTV फुटेज सामने आया था. पहले पुलिस इस घटना को हिट एंड रन का केस मानकर चल रही थी.

ग्वालियर शहर में झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रवंदनी चौराहे पर 21 मार्च को एक कार एक युवक अनिल को अपनी चपेट में लेते हुए 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई थी. घायल अनिल पाल जब अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ, तो सीधे SP ऑफिस पहुंचा और उसने अपनी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड पर आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर उसे जान से मारने की कोशिश की.

बता दें कि पहले पुलिस इस घटना को हिट एंड रन का केस मानकर चल रही थी लेकिन CCTV फुटेज चेक करने और जांच पड़ताल करने के बाद खुलासा हुआ कि फरियादी पत्नी के द्वारा पीड़ित पति अनिल की जान लेने की कोशिश की गई थी. आरोपी महिला और उसके बॉयफ्रेंड को आखिर 1 महीने बाद पुलिस ने खोज निकाला और गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. इसके बाद दोनों आरोपियों को को जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, पूरा मामला तारागंज स्थित घर पर ही स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले अनिल पाल का है, जिनकी शादी साल 2016 में टेकनपुर की रजनी पाल से हुई थी. इस बीच उन्हें दो बेटी और एक बेटा हुआ. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था फिर अचानक रजनी आए दिन विवाद कर मायके जाने लगी थी. इससे अनिल को शक हुआ तो जानकारी जुटाने पर उसे पता चला कि रजनी का मायके के पड़ोसी मंगल सिंह कुशवाह के साथ शादी से पहले से अफेयर चला आ रहा है. 20 मार्च के दिन रजनी पेट दर्द का बहाना लेकर जौरासी गांव में इलाज करने की बोलकर घर से निकली थी. जब शाम 6 बजे तक वो वापस नहीं लौटी तो अनिल बस स्टैंड जा पहुंचा, जहां उसने रजनी को उसके प्रेमी की नीली रंग कार से उतरते हुए देखा.

इस दौरान अनिल ने कार को रोकने की कोशिश लेकिन रजनी और उसके प्रेमी मंगल सिंह कुशवाह ने उसके ऊपर कार को चढ़ा दिया और करीब 50 मीटर तक घसीटते रहे. घायल हालत में अनिल को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया था और पुलिस को घटना की जानकारी दी. अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही जख्मी हालत में अनिल SP ऑफिस पहुंचा, जहां उसने पत्नी रजनी और उसके प्रेमी मंगल सिंह पर उसे जान से मारने का आरोप लगाते हुए घटना का CCTV फुटेज दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here