JAIPUR : 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर आर्किटेक्ट ने दी जान, RAS अफसर दंपती पर लगे गंभीर आरोप

0
180

आर्किटेक्ट भारत सैनी ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में RAS अधिकारी मुक्ता राव और उनके पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार ने गिरफ्तारी की मांग की है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर के सिरसी रोड स्थित एक हाईराइज अपार्टमेंट में शुक्रवार (18 अप्रैल) को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. पेशे से आर्किटेक्ट भारत कुमार सैनी (42) ने 14वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जो कंपनी के लेटरहेड पर लिखा गया था. इसमें राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की अधिकारी मुक्ता राव और उनके पति विजय ढाका को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है.

पुलिस उपायुक्त अमित बुडानिया के अनुसार, मृतक के पिता की शिकायत पर बिंदायका थाने में राव दंपती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.भारत कुमार ने जिस सोसायटी से छलांग लगाई, उसमें मुक्ता राव और विजय ढाका का भी एक फ्लैट है.

सुसाइड नोट के अनुसार, भारत ने मुक्ता राव के फ्लैट का आंतरिक कार्य (इंटीरियर डिजाइन) किया था. कुल 39.60 लाख रुपये के काम में से उसे सिर्फ 21 लाख रुपये का भुगतान मिला, जबकि बाकी राशि देने से इनकार किया गया. इस वजह से वेंडर और सप्लायर लगातार भारत पर दबाव बना रहे थे, जिससे वह मानसिक तनाव में था.

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया है और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग करते हुए आरोपी दंपती की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. मुक्ता राव, जो आरएएस परीक्षा-2018 की टॉपर रह चुकी हैं और वर्तमान में जयपुर में पदस्थ हैं, से इस मुद्दे पर संपर्क नहीं हो पाया.भारत की इस दर्दनाक मौत ने शहर को झकझोर कर रख दिया है. अब सवाल यह है कि क्या कोई जवाबदेही तय होगी, या फिर एक और सन्नाटा इस आसमानचूमती इमारत में गूंजता रह जाएगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here