NATIONAL : पंजाब में अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, ‘1 मई से…’, AAP कार्यकर्ताओं को दिलाई ये शपथ

0
89

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ड्रग्स फ्री पंजाब के लिए AAP कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि 1 मई से सरकार के मंत्री, विधायक और अधिकारी नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगे.

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मिशन पंजाब में जुटे हैं. आज (मंगलवार, 1 अप्रैल) उन्होंने लुधियाना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी को निशाने पर लिया. साथ ही ड्रग्स के खिलाफ मुहिम को लेकर कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई.

उन्होंने कहा, ”मैं, पंजाब की पवित्र धरती का सच्चा बेटा हूं, मैं AAP का सच्चा कार्यकर्ता हूं. आज पंजाब की मिट्टी की सौगंध खाता हूं कि मैं खुद कभी नशा नहीं करूंगा. मैं अपने दोस्तों, परिवार और समाज को नशे से दूर रखने की पूरी कोशिश करूंगा. मैं जहां भी नशा बिकता हुआ देखूंगा, पुलिस को सूचना दूंगा….”

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अकाली दल और बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”आज से 15-20 साल पहले पंजाब में नशा नहीं होता था. पंजाब में नशा कौन लेकर आया? कहां से आया…सभी लोग जानते हैं. उनकी सरकार आई, अपनी गाड़ियों के अंदर पंजाब के कोने-कोने में नशा बेचा गया. मंत्रियों के घर के अंदर स्मगलर रहते थे. सारा पंजाब जानता है, नशा कौन लेकर आया. पंजाब के बच्चे-बच्चे को इन लोगों ने बर्बाद कर दिया. क्या ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए या नहीं करनी चाहिए. किसी को नहीं बख्शा नहीं जाएगा. उसको सजा मिलेगी.”

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ”उसके बाद एक और सरकार आई और उन्हों झूठी कसम खाई. उन्होंने कहा कि चार हफ्ते में नशा खत्म कर दूंगा. उसके बाद उन्होंने शक्ल नहीं दिखाई. आज आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार है. देशभक्त सरकार है. हम नहीं डरते हैं, हमें कोई खरीद नहीं सकता. बिकने वाले नहीं हैं.”

केजरीवाल ने दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर को अपना आदर्श मानते हैं. हर दफ्तर में हमने दोनों महापुरुषों की तस्वीर लगाई, लेकिन इनकी (बीजेपी) सरकार बनते ही ये तस्वीरें हटा दी गई.” उन्होंने कहा, ”आज पंजाब में पिछले एक महीने में जो काम हुआ, वो पिछले 70 सालों में नहीं हुआ. ड्रग्स के खिलाफ अभियान को जनता का आंदोलन बनाना होगा.”

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”पंजाब को नशा मुक्त बनाना ही अब हमारा मिशन है और इसे हम सब साथ मिलकर पूरा करेंगे. पिछले एक महीने के अंदर बड़े-बड़े नशा तस्कर पकड़े गए हैं. उनकी Buildings पर बुलडोजर चलाया गया.”

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”1 मई से सरकार के मंत्री, विधायक और अधिकारी गांव-गांव तक जायेंगे और नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगे. लुधियाना में स्कूलों और कॉलेजों के युवाओं के साथ नशे के ख़िलाफ़ पदयात्रा निकाली जाएगी. ग्रामीण रक्षा कमिटी के तहत आप लोग भी गांवों में जाकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कीजिए. पंजाब सरकार सभी गांवों में बनवा रही है खेल के मैदान, जिससे नशा मुक्त अभियान को मिलेगी सफलता.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here