हरियाणा की 40 मंडियों में खुलेंगी अटल किसान-मजदूर कैंटीन, 15 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

0
93

हरियाणा की 40 मंडियों में रबी सीजन के दौरान अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू हो जाएगी। इस कैंटीन में श्रमिकों, किसानों, आढ़तियों को 15 रूपए प्रति थाली भोजन उपलब्ध होगा। इसके लिए विभाग द्वारा संबंधित मार्केट कमेटी सचिव को पत्र भेज दिया गया है और कैंटिन शुरू करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दे कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक द्वारा मंडी अधिकारियों को लिखे पत्र में इसी फसल खरीद सीजन के दौरान चरखी दादरी सहित प्रदेश की 40 अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू करने के निर्देश दिये हैं।

चरखी दादरी के मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने बताया इसी फसल सीजन के दौरान अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू करने बारे में पत्र मिल चुका है। फिलहाल भवन नहीं होने के चलते अस्थाई कैंटीन शुरू की जाएगी। साथ की मार्केट कमेटी के कार्यकारी अभियंता, जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी के अलावा मार्केट कमेटी के सचिव की कमेटी बनाकर कैंटीन में सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार 15 रुपए प्रति थाली खाना मिलेगा। यह रबी व खरीफ फसल सीजन के दौरान पांच महीने तक जारी रहेगी।

आदेश के मुताबिक कैंटीन में 15 मार्च से 31 मई तक और 15 सितंबर से 30 नवंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक खाना मिलेगा। कैंटीन के लिए किचन, फर्नीचर व अन्य सामान कमेटी द्वारा तय किया जाएगा। विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार चरखी दादरी सहित प्रदेश की 40 अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू होगी। जिसमें अंबाला कैंट, चरखी दादरी, फरीदाबाद, बल्ल्भगढ़, तिगांवा, मोहाना, जाखल, रतिया, भट्टू कलां, भूना, सोहना, हिसार, उकलाना, बास, फतेहपुर पुंडरी, सीवन का नाम शामिल है।
इसके अलावा पाई, राजौंद, जुंडला, कुंजपुरा, निगढू, शाहाबाद, बबीन, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू, नारनौल, नांगल चौधरी, हसनपुर, पलवल, हथीन, इसराना, कोसली, महम, ढींग, ऐलनाबाद, रानियां, मस्तफाबाद, रादौर व सढौरा आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here