भारत में सामान्य कारों के साथ ही परफॉर्मेंस वाली सुपरकारों को भी काफी पसंद किया जाता है। भारतीयों की पसंद को देखते हुए दुनियाभर के वाहन निर्माताओं की ओर से कई बेहतरीन लग्जरी और परफॉर्मेंस वाली कारों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। यूरोप की प्रमुख वाहन निर्माता Audi की ओर से भी जल्द ही नई परफॉर्मेंस कार के तौर पर Audi RS Q8 Performance को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है। कितने रुपये में इसे बुक करवाया जा सकता है। गाड़ी में कितना दमदार इंजन दिया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Audi RS Q8 Performance के लिए शुरू हुई बुकिंंग
कितना दमदार इंजन
Audi RS Q8 Performance में कंपनी की ओर से काफी दमदार इंजन दिया जाएगा। इसमें चार लीटर की क्षमता का TFSI वी8 इंजन दिया जाएगा। जिससे इसे 640 हॉर्स पावर और 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। यह इंजन इतना ताकतवर है कि इससे गाड़ी को 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड हासिल करने में सिर्फ 3.6 सेकेंड का समय लगता है। इसके साथ ही वैकल्पिक पैकेज को भी दिया जाएगा। जिससे इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
अधिकारियों ने कही यह बात
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि नई ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस एसयूवी एक बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना है, जिसमें ताकत और रोज़मर्रा की उपयोगिता का बेहतरीन मिश्रण किया गया है। इसकी आकर्षक डिजाइन और शानदार ड्राइविंग खूबियां उन परफॉर्मेंस के शौक़ीनों को बहुत भाती हैं, जो लग्जरी के साथ-साथ रोमांचक ड्राइव का अनुभव भी चाहते हैं। इसके बेहतर फीचर्स और सबसे शक्तिशाली इंजन के साथ, नई ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस ड्राइविंग का एक बेहतरीन अनुभव देगी। हमारे ग्राहक ऑडी RS रेंज के उत्पादों से ऐसे अनुभव की उम्मीद करते हैं।
कब तक होगी लॉन्च
कंपनी की ओर से अभी सिर्फ इसकी बुकिंग को शुरू किया गया है। लॉन्च को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ऑडी की ओर से इसे 15 से 20 फरवरी के बीच भारत में औपचारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च के समय इसकी एक्स शोरूम कीमत दो करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है और बाजार में इसे लैम्बॉर्गिनी उरुस एस और पोर्श केयेन जीटीएस जैसी कारों से चुनौती मिलेगी।


