पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI, पाकिस्तान) द्वारा समर्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया.

पंजाब पुलिस ने बटाला में बड़ी कार्रवाई करते हुए जैंतीपुर और रायमल में हुए विस्फोट मामलों में शामिल मुख्य आरोपी मोहित को धर दबोचा. गुरुवार देर शाम हुई इस मुठभेड़ में पुलिस और आतंकवादी गुट के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ. बटाला के जैंतीपुर और रायमल में हुए विस्फोटों की जांच के दौरान पुलिस को पाक-आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) आतंकी मॉड्यूल का पता चला. यह मॉड्यूल पाक स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा और अमेरिका में बैठे आतंकी हैप्पी पासिया द्वारा संचालित किया जा रहा था. इस मॉड्यूल के दो गुर्गों- बटाला के बुड्ढे दी खुई के मोहित और बसरपुरा के विशाल की गिरफ्तारी हुई है.
बटाला पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की. इसी दौरान मोहित ने खुलासा किया कि उसने एक सुनसान जगह पर हथियार और गोला-बारूद छिपाया हुआ है. पुलिस उसे बरामदगी के लिए ले जा रही थी, तभी मोहित ने हिरासत से भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां चला दीं. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मोहित घायल हो गया.
डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया, “आरोपी मोहित को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल बटाला ले जाया गया. इस दौरान हमारे एक पुलिस अधिकारी को भी गोली लगी है.” मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मोहित द्वारा इस्तेमाल की गई .30 बोर की पिस्तौल बरामद कर ली. इसके अलावा, अन्य हथियारों और विस्फोटकों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है.
पंजाब पुलिस के एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर ने कहा कि विस्फोट मामलों में शामिल दो और आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है. उन्होंने कहा, “हम आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी कर सकते हैं.”


