रेवाड़ी के बालेश धनखड़ को आस्ट्रेलिया में 40 साल की सजा, कोरियन महिलाओं से किया था दुष्कर्म

0
75

रेवाड़ी के बालेश धनखड़ को आस्ट्रेलिया में सिडनी की अदालत ने 5 आस्ट्रेलियन महिलाओं से दुष्कर्म करने व वीडियो बनाने का दोषी करार देते हुए 40 साल की सजा सुनाई है। बालेश धनखड़ पिछले काफी समय से आस्ट्रेलिया में रहते हैं। उनके फेसबुक अकाऊंट से जानकारी मिली कि उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी सिडनी से पढ़ाई की थी। आस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के लोगों में विशेष नाम था।

आरोप है कि बालेश धनखड़ अखबारों में कोरियन इंगलिश ट्रांसलेटर की नौकरी देने के विज्ञापन छपवाता था। नौकरी पाने के लिए जो महिलाएं उनके पास आई, उनमें से 5 महिलाओं को ड्रग्स देकर दुष्कर्म किया और घड़ी में छिपे कैमरे से वीडियो भी बनाई। पीड़ित महिलाओं द्वारा दायर किए गए केस के अनुसार सिडनी पुलिस द्वारा की गई जांच-पड़ताल में उनके कब्जे से 40 अश्लील वीडियो बरामद हुई।

सिडनी अदालत ने अप्रैल, 2023 में बालेश धनखड़ को 39 मामलों में दोषी ठहराया था। इनमें 13 मामले दुष्कर्म के थे। आरोप सिद्ध होने पर सिडनी कोर्ट के जस्टिस माइकल किंग ने बालेश को 40 साल कैद की सजा सुनाई। उन्हें वहां के इतिहास में सबसे कुत्सित दुष्कर्मी करार दिया गया। वहां के नियमों के अनुसार बालेश को लगभग 30 साल तक जेल में विताने के बाद पैरोल मिल सकती है। जब उनकी सजा पूरी होगी तो वह 83 साल के हो चुके होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here