भिंड : फसल को आग से बचाने की कोशिश में 65 वर्षीय किसान जिंदा जला

0
75

मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में गुरुवार रात ज्वार की करब (सूखी कटी हुई फसल)  में लगी भीषण आग में एक बुजुर्ग किसान की जलकर मौत हो गई। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मृतक की पहचान 65 वर्षीय किसान महाराज सिंह के रूप में हुई है। बुजुर्ग ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह फिसलकर गिर गए और देखते ही देखते आग ने उन्हें घेर लिया। उनके परिवार के सदस्यों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचा नहीं सके।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रौन थाना क्षेत्र के अहरौली गांव में एक घर में रखी ज्वार की करब में कल रात आग लग गई। मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंच गईं, तब जाकर आग को बुझाया जा सका। बुजुर्ग व्यक्ति के शव को पोस्टमॉटर्म के लिए रौन अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here